प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. चुनावी वर्ष मेंं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इसी एक्शन को आगे बढ़ाते हुए युवक कांग्रेस ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को सीएम हाउस का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि घेराव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किेए गए थे. जिससे युवक कांग्रेस और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. बता दें कि इस प्रदर्शन में शामिल होने दीपक कर्मा दंतेवाड़ा से कवर्धा पहुंचे थे और उन्होंने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके बाद पुलिस ने दीपक कर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक के अलावा भी अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झुमाझटकी हुई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं सुनी जाती हैं तो उनका प्रदर्शन उग्र होगा.