रायपुर. सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया ने विवेकानंद नगर शासकीय विद्यालय में कल 4 क्लासरूम और 2 टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन किया. संस्था ने 27 लाख रुपये की लागत से इस निर्माणकार्य को करवाया है.

इस स्कूल का उद्घाटन OIC DEO कार्यालय पाटले, राउंड टेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष लखोटिया, एरिया चेयरमैन कुणाल अग्रवाल और एरिया वाइस चेयरमैन सुमित बरडिया की मौजूदगी में किया गाया. स्कूल के बच्चे भी सर्व सुविधा युक्त स्कूल देख कर हर्षित महसूस कर रहे थे.

रायपुर रॉयल्स राउंड टेबल 317 के अध्यक्ष अर्जुन दुबे और उपाध्यक्ष दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि, राउंड टेबल अपने “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” प्रोग्राम के तहत विगत 25 वर्षों से कक्षाएं बनाने का काम कर रही है. अब तक 7000 से भी ज्यादा कक्षाएं देश भर में बना चुकी है. विवेकानंद नगर स्कूल में 1000 से भी ज्यादा बच्चे है. स्कूल में क्लासरूम की संख्या बहुत कम थी इसलिए उनकी संस्था ने इस स्कूल को 4 नये क्लासरूम बनवा के दिये. नवनिर्माण क्लासरूम बेंच, चेयर, ब्लैकबोर्ड आदि सुविधाओं से युक्त है.

रायपुर रॉयल्स लेडीज सर्कल 197 की चेयरपर्सन प्रगति बरडिया ने बताया की लेडीज सर्किल के जरिये शिक्षा के साथ-साथ महिला स्वालंबन के क्षेत्र में भी काम किया जाता है. इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, संस्था के सदस्य और स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें