मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 96 किलो गांजा सहित एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 14 लाख 40 हजार आंकी गई है. पकड़े गए युवक तीन बोरियों में गांजा भरकर ट्रैक्टर से छतरपुर जिले की ओर जा रहे थे.

दरअसल यह पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पलेरा छतरपुर हाईवे पर टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्राली को रोका. ट्रैक्टर की ट्राली में रखी सफेद रंग की 3 बोरियों से 96 किलो गांजा मिला. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मप्र के इस रिहायशी इलाके में मिले तेंदुए के 3 शावक: वनकर्मियों की देख रेख में नन्हे मेहमान, देखिए VIDEO

जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 14 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. जिसे उक्त युवक छतरपुर की ओर बेचने जा रहे थे. पकड़े गए युवकों ने पूछताछ दौरान पुलिस को अपने नाम पलेरा थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव निवासी अखिलेश राय, पप्पू राय व सत्येंद्र यादव होना बताया. जिनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

नीलगाय का शिकार: मांस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर कुएं में गिरे हिरण का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus