अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। जैसे-जैसे जंगल कटते जा रहे हैं, जंगली जानवरों और इंसानों में दूरी घटती जा रही है। यही वजह है कि गांवों की इंसानी बस्तियों में जंगली जानवरों की मौजदूगी की बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही दृश्य शहडोल (Shahdol) जिले मुख्यालय से लगे नंदना गांव में देखने को मिला है। गांव में तेंदुए के तीन बच्चे लावारिस स्थिति में मिले। जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी, उन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। वनकर्मियों की देख रेख में तेंदुए के शावक (leopard cubs) को रखा गया है। तेंदुए के नन्हे शावकों की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रही है।

शहडोल में तेंदुए के रिहायशी इलाकों में घुसपैठ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जिला मुख्यालय के जंगल से लगे ग्राम नंदना में उस वक्त हलचल हुई जब रिहयसी इलाके में तेंदुए के तीन शावक देखने को मिले। दरअसल शहडोल जिले के सोहागपुर वन क्षेत्र से सटे बाहरी इलाके में ग्राम नंदना में ग्रामीणों को तेंदुए की तीन नन्हे शावक मिले। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी शावकों को देखने लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग नन्हे शावकों की हलचल चहलकदमी की इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिए। तेंदुए के नन्हे शावकों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

एमपीटी के होटल में एक साथ नहीं बनेंगे वेज और नॉनवेज: पूर्व मंत्री की मांग पर मंत्री ने लिया एक्शन, आदेश जारी

एसडीओ बादशाह रावत ने बताया कि तेंदुए के शावकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को शावकों के पास जाने से मना कर रखा है। वन विभाग चारों तरफ घेराबंदी कर शावकों की निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों पास जाना खतरे से खाली नहीं है, हालांकि मामले की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी दी गई है।

आशियाना बचाने बुलडोजर पर चढ़ी मासूम बेटियां, VIDEO: औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने सैकड़ों परिवार को किया जा रहा बेघर, विस्थापन की व्यवस्था नहीं, आखिर कहां रहेंगे ये लोग ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus