रायपुर. रमन कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. रमन कैबिनेट ने अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है. साथ ही विनियोग विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है. आज मंत्रिपरिषद के बैठक में संविलियन के बाद शिक्षकों के वेतन के लिए प्रावधान किया गया है. साथ ही हमर छत्तीसगढ़ योजना का 3 महीने के लिए विस्तार किया गया है.
बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों और नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों तथा बिहान योजना के महिला स्व सहायता समूहों के लिए हमर छत्तीसगढ़ योजना संचालित की जा रही है, इसके अंतर्गत उन्हें रायपुर और नया रायपुर का अध्ययन भ्रमण करवाया जा रहा है, अब तक 1,53,000 प्रतिनिधियों ने इस योजना के तहत अध्ययन भ्रमण कर लिया है. यह योजना 2 वर्ष के लिए 1 जुलाई 2016 से शुरू की गई थी.
जिसकी अवधि 30 जून 2018 को पूर्ण हो रही है. मंत्रिपरिषद ने आज की बैठक में इस योजना का विस्तार 3 माह के लिए जुलाई 2018 से सितंबर 2018 तक करने का निर्णय लिया है. इस अवधि में प्रदेश के सभी 32 मंडलों में गठित वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को योजना से जोड़कर अध्ययन भ्रमण में शामिल किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान विधानसभा में प्रस्तुत करने हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2018 का अनुमोदन किया गया है.