पवन दुर्गम,बीजापुर. जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम करने में सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र से 168 जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया है. दरअसल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सली जंगली इलाकों ने कई प्रकार के तकनीकों से लैस आईईडी प्लांट करते रहते हैं लेकिन बासागुड़ा धर्मापुर मार्ग में लागये गये तीन सीरियल बम को सीआरपीएफ ने बरामद और निष्क्रिय कर माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र से 5-5 किलोग्राम के तीन सीरियल बम को निष्क्रीय किया है. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है.
बता दें कि कुछ दिनों से माओवादी बस्तर में अत्यंत सक्रिय हो गये हैं. जिसकी कड़ी में दो दिन पूर्व ही दन्तेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र कमलूर में पुल क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसमें रेल के 8 डिब्बे पुल से नीचे आकर गिर गए थे. इतना ही नहीं नक्सलियों ने यहां एक यात्री बस को भी आग के हवाले कर दिया था. आपको बता दें कि नक्सली इन दिनों इतने ज्यादा बौखलाए हुए हैं कि वे आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.