संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया कलेक्टर (Umaria Collector) ने बड़ी कार्रवाई की है। काम के प्रति उदासीनता बरतने पर चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कौशल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं बांधवगढ़ SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

…गोली से भून दूंगा, बिछा दूंगा: शिकायत करने पर फूड इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए ‘शिकायतकर्ता’ को दी धमकी, Audio वायरल

दरअसल, नगर परिषद चंदिया में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया था। जिसमें बाहर से भी लोग आए थे। उर्स में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए तीनों अधिकारियों को कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देशित किया था। लेकिन जब कलेक्टर वहां निरीक्षण करने पहुंचे तो इस दौरान उर्स स्थल पर न तो अनुविभागीय अधिकारी मिले, न ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार।

बीजेपी का मिशन-2023: मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यकर्ताओं को बूथ जिताने की दिलाई शपथ, VIDEO वायरल

जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए चंदिया के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कौशल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी कहा है कि समय-सीमा में जवाब ना देने पर आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Bhopal Crime: IPL सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, 3 लाख कैश जब्त, इधर महिलाओं से लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus