हेमंत शर्मा,रायपुर.अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश भर के किसानों ने 2 जुलाई को एक बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है. जो कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया जायेगा. 2 जुलाई को प्रदेश भर के किसान राजधानी में जुटेंगे. जहां ये किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेगें.
इस दौरान ये किसान सरकार को उनके द्वारा किये गये वादे को याद दिलाते हुए धान का समर्थन मुल्य बढ़ाने, एरियर्स के साथ बोनस देने सहित 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली दिये जाने की मांग भी करेंगे.
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि किसानों का यह आंदोलन साल 2008 और साल 2013 के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा किये वादो को याद दिलाने और किसान विरोधी नीति के खिलाफ होगा,
जागेश्वर ने कहा कि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है. राज्य सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है. इस दौरान जागेश्वर ने सरकार से सवाल पूछा है, कि फसल बीमा की एक तिहाई राशि अकेले मुख्यमंत्री निवार्चन क्षेत्र राजनांदगांव जिला को दिया गया है. ये किस मापदंड के तहत किया गया.