शी देवांगन,राजनांदगांव. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस सबूत मांगती है. अब उन्हें सबूत दे दिया गया है तो वो बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. जबकि सेना पर सवाल उठाने का काम खुद कांग्रेस कर रही है. सीएम ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सेना पर हम नहीं कांग्रेस राजनीति कर रही है. बता दें की प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अपने एक दिन के राजनांदगांव प्रवास पर थे. जहां वे जिले  के ग्राम धामनसरा के कार्यक्रम,  मलपुरी में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

सेना ने आतंकी ठिकानों को किया था ध्वस्त

ज्ञात हो कि 2016 में एक सिक्रेट ऑपरेशन कर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था . इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो करीब 2 साल बाद अभी जारी किया गया. इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सेना के शौर्य और बलिदान का सियासी फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने कहा था की पहले की सरकारों के दौरान भी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दिया. लेकिन सेना के पराक्रम का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल इस तरह से कभी नहीं की गई.