शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए अजय कुमार त्रिपाठी के नाम पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ ही वे यहां के चीफ जस्टिस बन गए हैं. वे यहां चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का स्थान लेंगे.
बता दें कि अजय कुमार त्रिपाठी इससे पहले पटना हाईकोर्ट में जज रहे हैं. त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में बतौर जज के रूप में 9 अक्टूबर 2006 से ही कार्यभार संभाल रहे थे. उन्हें सबसे सीनियर जज के रूप में भी जाना जाता है.
जस्टिस त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बिलासपुर हाईकोर्ट से चीफ जस्टिस बनाने के लिए उनके नाम की अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा के बाद अब राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है.