अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश समेत देशभर में आज महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap Jayanti) मनाई जाएगी। आज रानी पद्मावती की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे मनुभावन टेकरी पर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। यह कार्यक्रम दोपह 12 बजे होगा। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से आज सरकारी अवकाश भी घोषित किया गया है।
डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक
महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा। सुबह 09 बजे से यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार निम्नानुसार परिवर्तित रहेगी। लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्थाः-
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
नये शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-06 की ओर जाने वाले वाहन चालक व्हीआईपी रोड, रायल मार्केट, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे
नये शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-01की ओर जाने वाले वाहन चालक एम.पी नगर, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा, आशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
यदि वाहन चालकों द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहांगीराबाद, तलैया तिराहा, भारत टॉकीज मार्ग एवं प्रभात चैराहा, बोगदा पुल मार्ग का उपयोग किया जाता है तो इस मार्ग पर यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी यात्रा पर्याप्त समय पूर्व शुरू करें।
ठ.मोतीलाल स्टेडियम कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों हेतु मार्ग एवं पार्किंग
- ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए लाल परेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे।
- विदिशा,रायसेन, की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी,महात्मा गांधी चैराहा, केरियर कॉलेज, अन्ना नगर, बोर्ड ऑफिस व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे।
- होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन कॉलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक