रोहित कश्यप, मुंगेली. मैं सफल नहीं हुआ तो क्या फर्क पड़ता है, मैं बेरोजगार हूं तो क्या हुआ ,मगर दूसरो को हमेशा सफल होने की दिशा में प्रेरित करता रहूंगा, यह वाक्य किताबों में जरूर पढ़ने को मिलता है, जिसे मुंगेली के बरदुली के तुकाराम साहू ने हकीकत में कर दिखाया है. तुकाराम का भी कभी 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाने का सपना था, लेकिन यह सपना हकीकत में कभी पूरा नहीं हुआ. इसके लिए उसने जी तोड़ मेहनत जी की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. जिससे वह 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम में टॉपटेन में जगह नहीं बना पाया.

वहीं अब इस कसर को पूरा करने उसने गांव में एक अनोखा अभियान शुरू कर दिया है. उसने अपने अभियान के तहत ऐलान किया कि, गांव का जो भी छात्र या छात्रा 10वीं और 12वीं बोर्ड में टॉपटेन में जगह बनाएगा उसे वह 11 हजार रुपये देगा. इसके साथ ही गांव में टॉप करने वाले को 1100 रुपये प्रोत्साहन राशि देगा. आखिर वो दिन 10 साल बाद आ ही गया जब तुकाराम के गांव बरदुली की छात्रा मीनाक्षी साहू ने सरकारी स्कूल में पढ़कर 10वीं की परीक्षा में टॉपटेन में 6वां स्थान हासिल किया. जिसके बाद तुकाराम ने अपने किए हुए घोषणा के मुताबिक मीनाक्षी को 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भविष्य की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन के रूप में दिया. आज बरदुली समेत जिले भर में तुकाराम के इस प्रेरणादायक स्वप्रेरित अभियान को जानकर हर कोई तारीफ कर रहा है. तुकाराम का कहना है उसके सपने को गांव की मीनाक्षी ने पूरा कर दिखाया, जिससे उन्हें आत्मीय खुशी का अनुभव हो रहा है.