अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राशन की दुकानों (ration shop) पर चेकिंग अभियान (checking abhiyan) शुरू होगा। राशन दुकानों में कम तौलने और निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव ने तेजी से अभियान चलाने अधिकारियों को निर्देशित किया हैं।
दरअसल, खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary, Food Department) खुद राशन दुकानों का दौरा करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान कई राशन दुकानों पर कमियां पाई गई थी। जिसके बाद अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक में पीएस ने अधिकारियों को तेजी से अभियान चलाने का निर्देश दिया।
राशन के सभी दुकानों के तौल कांटे की जांच और उपलब्ध खाद्यान्न की जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दुकानदारों की मनमानी और धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके। बता दें कि इससे पहले भी गड़बड़ियां पाए जाने पर दुकानों का लाइसेंस निरस्त (ration shop license canceled) किया जा चुका है। कई अधिकारियों पर गाज भी गिर चुकी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक