शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हाथ ठेला, फेरी वालों की पंचायत की सुबह 11.30 बजे समीक्षा करेंगे। सीएम हाउस में 29 मई को पंचायत बुलाई है। जिसमें पीएम स्व. निधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। दोपहर 12 बजे छतरपुर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। दोपहर 1:00 सीहोर के बकतरा जाएंगे, जहां वे स्थानी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सीएम शिवराज शाम 5:00 बजे कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम 6 बजे 31 मई को होने वाले सलकनपुर देवीलोक कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे।

MP BREAKING: कांग्रेस की बड़ी बैठक रद्द, कई बड़े नेता पहुंच चुके थे दिल्ली

चीतों की मौत के बाद अलर्ट

चीतों की लगातार मौतों के बाद सीएम शिवराज अलर्ट मोड पर है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने 29 मई को समीक्षा बैठक बुलाई है। 29 मई की बैठक में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे। वहीं सीएम शिवराज आज 29 मई की बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे।

तीर्थ यात्रा

मध्यप्रदेश में हवाई तीर्थ यात्रा जारी है। आज देवास जिले के तीर्थ यात्री प्लेन से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होंगे। सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम में सुबह 10.30 बजे वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।

कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते के शावकों की मौत: 2 महीने के भीतर 3 शावक समेत 6 चीतों ने तोड़ा दम, अब प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus