मनोज अंबस्थ,पत्थलगांव. छत्तीसगढ़ में रिहाईशी इलाके में हाथियों के घुसपैठ के मामले बढ़ते ही जा रहै हैं. इस बार दंतैल हाथी के आतंक से जोराडोल का ईलाका कांप उठा है. रिहाईशी क्षेत्र के करीब हाथी का बसेरा होने से ग्रामीणों का खेती कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
बता दें कि एक सप्ताह से अधिक का वक्त गुजर चुका है. उसके बावजूद जोराडोल के नर्सरी में जमे हाथी को भगाया नहीं जा सका है. आलम यह है कि ग्रामीणों को खेती का काम रोकना पड रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीण हाथी को यहां से भगाने की बार-बार कोशिश कर रहें है. इससे नराज दंतैल ने एक मकान को दो बार तोड़ दिया है.
इस घटना के बाद ईलाके में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग के लिए यह हाथी मुसीबत बन चुका है और विभाग अब तक खदेड़ने में नाकाम रहा है. बता दें कि इससे पहली भी हाथियों ने इस जिले में जमकर उत्पात मचा चुके हैं. इतना ही नहीं कोरबा जिले में हाल में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए कुल 5 लोगों को मौते के घाट उतार दिया था.