रायपुर. राजधानी के संतोषी नगर में बने रामकथा हॉस्पिटल का आज उद्घाटन हुआ. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने हॉस्पिटल के डॉक्टर संतोष जायसवाल को इसके लिए बधाई भी दी.
बता दें कि इस अस्पताल में मरीज एक ही छत के नीचे नाक,कान,गला का कम दर में इलाज करवा पाएंगे. वहीं अस्पताल के डॉक्टर और नाक,कान,गला विशेषज्ञ संतोष जायसवाल ने बताया कि, यह अस्पताल नाक ,कान और गले का अस्पताल है. और इस तरह का अस्पताल रायपुर में कम संख्या में है.
उसी हिसाब से जैसे मैं अपनी डिग्री पूरी की उसके बाद जब मैं इसमें काम करने लगा तो मुझे लगा की मैं इस सोसायटी और लोगों को अच्छा अस्पताल बना के दे सकता हूं. जहां पर लोगों को सभी प्रकार की सुविधा एक छत के नीचे दे सकूं. उसी प्लान के तहत यह अस्पताल बना है.उन्होंने आगे कहा कि इस अस्पताल का उद्देश्य सोसायटी और गरीब लोगों को जो मैंने सीखा है उसे वापस दे सकूं.