पवन दुर्गम, बीजापुर. नक्सलियों का मजबूत गढ़ माने जाने वाले गंगालूर के एटापाल के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल नक्सलियों के सबसे इलाके में से एक इस इलाके में डीआरजी के दस्ते ने प्रवेश किया था. इस दौरान दोनों तरफ से 3 घंटे तक जमकर फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया. जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी अपनी मांद से ही भाग खड़े हुए.
इसके बाद सर्चिंग में नक्सली की लाश और इंसास रायफल बरामद किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान भी मिला है.इस दौरान एक जवान भी मामूली रूप से घायल हुआ, उसकी हालत अभी ठीक है. इस मुठभेड़ के बाद जवान रातभर जंगल में ही रहे, आज सुबह वापस लौटे हैं. इसे पुलिस बल की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. इलाके में नक्सलियों पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव का ही नतीजा है कि नक्सली अपने सुरक्षित इळाकों से भी जवानों डर कर भाग रहे हैं.