मध्यप्रदेश में 5 अलग-अलग जिलों से अग्निकांड की 5 घटनाएं सामने आई है। इंदौर शहर में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बीपेजी नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय में आग लग गई। जबलपुर जिले में गेंहू से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। उज्जैन जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टोर रूम में आग लगने से किताबें जलकर खाक हो गई। इधर धार जिले में गोडाउन में लगी आग ने आसपास के मकानों को भी आग ने अपनी लपेट में ले लिया।
भोपाल में फर्नीचर की दुकान में भीषण आगी आग
शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने कारण फर्नीचर की दुकान जलकर राख हो गई। सलैया में फर्नीचर की दुकान में मौजूद है। आग लगने का कारण अज्ञात है। 30 मिनट बाद पहुंची फायर की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। घरटना मिसरोद थाना इलाके की है।
बीजेपी नेता के कार्यालय में लगी आग
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय में अलसुबह आग लग गई। देखते ही देखते ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग में कार्यालय के अंदर रखा फाइल, सामान धू-धू कर लगने लगा। करीब 4.30 दमकल विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। ऑफिस के पास से अवंतिका गैस की पाइप लाइन है। गैस रिसाव के चलते आग लगने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लग रही है।
गेंहू से भरे ट्रक में लगी आग
कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम रोसरा सायलो केंद्र से गेंहू लोड कर बाहर खड़े ट्रक में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे केबिन बुरी तरह से जल गया। वहीं कुछ गेहूं की बोरियां भी आग की चपेट में आ गई। घटला की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रक के अंदर चालक और परिचालक मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी हो जाती। बताया गया कि ऊपर से निकले तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी है।
स्कूल के स्टोर रूम लगी आग
अजय नीमा, उज्जैन। जिल के दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर 12.30 बजे के करीब अचानक स्कूल के स्टोर रूम में आग लग गई। जिसमें रखी किताबें और रद्दी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर 3 फायर फाइटर के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि स्कूल के स्टोर रूम में शॉर्ट शर्किट से आग लगी। जिसमे रद्दी और किताब जली गई है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।
गोडाउन में लगी ने घरों को भी चपेट में लिया
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के गुनावद में कल देर रात एक गोडाउन में आग लगी गई। आग लगने के बाद आसपास के मकानों को भी आग ने अपनी लपेट में ले लिया। जैसे तैसे परिवार अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित बाहर निकला। आग दूर.दूर तक लोगों को दिखाई दी। पीथमपुर वह धार से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। करीब डेढ़ से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि इस आग में बच्चे भी झूलसे हैं। गनीमत रही कि परिवार जन समय रहते घर से निकाल गए थे। आसपास के रहवासियों का आरोप है कि इस गोडाउन में अवैध रूप से केमिकल भरा हुआ है। यहां पर आकर टैंकर रुकते हैं और इसमें से केमिकल निकाला जाता है और उसी की वजह से यहां पर आग लगी है।
देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि इस मार्ग पर पुलिस को पूरी रात गश्त करना होती है। रहवासियों का आरोप है कि यह पेट्रोल डीजल और केमिकल का व्यापार आशिक पिता गुड़ा नामक व्यक्ति करता है। वही इस काले कारोबार में लिप्त है। उसके साथ बाबू और इमरान नामक युवक भी इस पूरे काले धंधे में लिप्त हैं। हालांकि पहले भी धार जिले के धुलेट में इस तरह का ब्लास्ट हुआ था और तत्कालिक पुलिस कप्तान ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया था। गनीमत रही कि गुणावद में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक