भूपेन्द्र भदौरिया,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक नवविवाहिता ने आधा दर्जन ससुरालियों पर लगातार दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. नवविवाहिता का कहना है उत्तर प्रदेश के जालौन जिला और ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कई बार वह इस मामले को लेकर शिकायती आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ना ही उसकी कोई सुनवाई की जा रही है.

अब ग्वालियर के शिवनगर सत्यनारायण की डिग्री के पास में रहने वाली एक नवविवाहिता ने पुलिस अधिकारियों के सामने पहुंचकर अपने पति, जेठ और तीन भतीजे पर लगातार दुष्कर्म के जाने का आरोप लगाया है. इस नवविवाहिता महिला का कहना है कि उसकी शादी ठीक एक साल पहले हुई थी. ससुराल पहुंचते ही उसका जीवन नारकीय हो गया. पति ने उसे कमरे में बंद कर अपने भतीजा को एक-एक कर भेजा. जिन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की. महिला का कहना है कि उसका पति शाहिद अली अपने बड़े भाइयों से भी उसका बलात्कार करवाता था.

गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल: Lalluram.com से कलेक्टर बोले- 2012 से ऐसा ही है स्कूल का ड्रेस, शुरुआती जांच में आरोप मिले गलत

महिला ने बताया कि उसको कभी अपने मायके में माता-पिता से कभी बातचीत भी नहीं करने दिया जाता है. उस पर इतनी पाबंदी लगा रखी कि घर से निकलना मुश्किल हो गया. महिला का कहना है आखिरकार उसने अपने पति से मायके जाने की और ससुराल से जाने के बाद किसी से भी इस घटना को ना बताने की बात का आश्वासन देने के बाद 24 सितंबर 2022 को ग्वालियर भेजा गया. तब से वह अपने ससुराल नहीं गई है और बाद में महिला ने इस बात की शिकायत जालौन जिले के 8 थाने में शिकायत की. जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

उज्जैन पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जल-दूध का किया अभिषेक, भस्म आरती में हुई शामिल

उसके बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन यहां भी कई दिनों से चक्कर लगा रही है. पुलिस उसकी एफआईआर नहीं लिख रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में महिला को जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस का कहना है कि जालौन जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की है. इसलिए पहले वहां की जांच पड़ताल कर जानकारी हासिल की जाएगी. जिसके बाद ग्वालियर में संबंधित लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी.

द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus