शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने महाकाल लोक में मूर्ति टूटने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. भ्रष्टाचार के मामलों में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज कर लोकायुक्त जांच कर रही है. पीडब्ल्यूडी स्तर के दो अधिकारी मूर्तियों के टूटने के मामले में तकनीकी फैक्ट्स की जांच करेंगे. लोकायुक्त संगठन के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश एनके गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं.
रविवार दोपहर आई तेज आंधी के कारण प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्री महाकाल लोक’ कॉरिडोर की 6 मूर्तियां गिरकर टूट गईं. ये खंडित मूर्तियां वहां स्थापित सात ऋषियों में से छह की हैं और करीब 10 फीट ऊंची थीं. इस घटना के बाद यहां खंडित मूर्तियों को हटाकर नए मूर्ति स्थापित की जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को 900 मीटर लंबे ‘‘श्री महाकाल लोक’’ गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था. कुल 856 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है. यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक