योगेश यादव,बगीचा. जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है. जहां बगीचा जनपद के ग्राम बम्बा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें बुजुर्ग हितग्राहियों के खाते से राशि निकालकर पंचायत के सहायक सचिव ने राशि हड़प ली है.
यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने ग्राम पंचायत बम्बा के सहायक सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके खाते में आवास निर्माण के लिए राशि आई थी. जिसे निरक्षर होने की वजह से सचिव ने उनसे एक कागज में दस्तखत करा कर पूरी राशि हजम कर ली है. उन्होंने बताया कि शासन से स्वीकृत सिर्फ 25 से 30 हजार रुपए ही उन्हें दिए गए हैं.
इस तरह गांव के सहायक सचिव ने बेसहारा बुजुर्ग दंपति को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बगीचा जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनमती तिर्की का कहना है कि यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल देखने वाली बात अब ये होगी की मामले में जांच कैसी और कब तक होती है.