शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का मास्टर प्लान (Bhopal Master Plan) ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (Town and Country Planning) द्वारा जारी इस प्रारूप में तीस दिनों के अंदर आम जनता और संस्थाओं से दावे और आपत्ति मांगे गए हैं। इसके बाद अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद भोपाल का मास्टर प्लान का प्रारूप जारी हुआ है। भोपाल विकास योजना 2031 का प्लान 12 महत्वपूर्ण संसोधन के साथ तैयार हुआ है।

MP के विश्वविद्यालयों में चल रही हड़ताल स्थगित: अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकतर मांगों पर बनी सहमति, हड़ताल से प्रभावित हो रही थी परीक्षाएं

इन पर रहेगा फोकस

  • बड़ी झील के संरक्षण और संवर्धन पर जोर
  • बाघ भ्रमण क्षेत्र को संरक्षित करने जरूरी संशोधन
  • केरवा के जल भराव क्षेत्र के निर्धारण पर जोर
  • हताईखेड़ा बांध का उत्तर पश्चिम इलाका हरित क्षेत्र
  • सड़कों की चौड़ाई 12 मीटर से 18 मीटर तक होगी
  • अरेरा कालोनी,चूना भटृटी,विजयनगर के लिए विशेष मापदंड
  • मेटो टीओडी व्यवसायिक कॉरिडोर बनाने पर फोकस
  • अवधपुरी से हताईखेड़ा प्रस्तावित मार्ग निर्माण में संशोधन
  • अवधपुरी से हताईखेड़ा मार्ग अब बनेगा 30 मीटर चौड़ा
  • मास्टर में प्लान में 18 मीटर चौड़ी बनेंगी ग्रामीण सड़कें
  • कोलार रोड से विलकिसगंज प्रस्तावित मार्ग में हुआ संशोधन
  • सतगढ़ी गांव की भूमि को सार्वजनिक-अर्द्धसार्वजनिक किया
  • हजामपुर की सरकारी जमीन औघोगिक क्षेत्र प्रस्तावित
  • मास्टर प्लान में अब नए मकान निर्माण के मापदंड तय हुए हैं।

छतरपुर बनेगा नगर निगम: CM शिवराज ने की घोषणा, अल्लामा इकबाल कविता ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ बैन करने कही बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus