शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के सुंदर नगर इलाके में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि कार सवार 5 युवकों ने सिद्धार्थ असदकर की बेदम पिटाई कर अपने साथ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर पुलिस जांच में जुट गई है. यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा सवार लड़कों ने श्रीराम हॉस्पिटल के पास अपहरण की घटना अंजाम दिया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है. शहर के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इस घटना के बाद सुंदरनगर इलाके में आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी जुटे हैं. क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय थाना के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं. आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें. शहर के बॉर्डर टोल प्लाजा में भी नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इलाके के जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद हैं.
एडिशनल एसपी पश्चिम देवचरण पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवकों की पहचान की जा रही है.
देखें वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक