अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। दोनों के बीच आगामी विस चुनाव को लेकर मंथन हुआ। विनय सहस्त्रबुद्धे आज रविवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा नेता विनय ने सीएम शिवराज से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच 51 प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य, बीजेपी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और जीत पर फोकस को लेकर चर्चा हुई।
राजगढ़ दौरे पर रहेंगे विनय सहस्त्रबुद्धे
डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे आज राजगढ़ दौरे पर रहेंगे। जहां वे विशेष संपर्क अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। खिलचीपुर में विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कायकर्ता बैठक, प्रबुद्धजन संगोष्ठी में शामिल होंगे।
सीएम शिवराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ने लगा चुके हैं मुहर
बता दें कि विनय सहस्त्रबुद्धे सीएम शिवराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर मुहर लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि एमपी चुनाव सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पीएम मोदी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे। विनय सहस्त्रबुद्धे पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। सहस्त्रबुद्धे मध्य प्रदेश के हर अंचल के राजनीतिक परिदृश्य का अच्छा अनुभव रखते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक