पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से कोयले में डस्ट और भस्सी मिलाए जाने की शिकायत मिली है. जिस पर जिला प्रशासन, पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने बरगवां, महदेईया और गोंदवाली कोल साइडिंग पर छापेमार कार्रवाई की है. हालांकि इस दौरान टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. कोल साइडिंग से सैंपलिंग के लिए कुछ मात्रा लेकर भेज दिया गया है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किए जाने की बात अधिकारी कह रहे है.

जिले में काफी दिनों से इन बातों की चर्चा अलग-अलग माध्यमों से पुलिस और जिला प्रशासन को मिल रही थी कि कोल साइडिंग एरिया में कोयला परिवहन के दौरान भस्सी और डस्ट का मिलावट कर सप्लाई किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने करीब 1 सप्ताह पूर्व डस्ट लेकर जा रहे 4 से ज्यादा हाईवा वाहनों पर कार्रवाई भी की थी. लेकिन डस्ट कोयले में ही मिलाए जाने के लिए लाया जा रहा के पुख्ता सबूत न मिलने से चालानी कार्रवाई कर इन्हें छोड़ दिया गया.

महाकाल लोक से जुड़े वीडियो पर भड़के उज्जैन के संत: शिव-नारद के कैरेक्टर में मूर्तियां गिरने पर बोले- कांग्रेस को धर्म का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, यह नहीं रुका तो जाएंगे कोर्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार, एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी और माइनिंग अधिकारी एके राय ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कल देर रात करीब 300 से ज्यादा पुलिस जिला प्रशासन और माइनिंग की टीम के द्वारा कोल साइडिंग एरिया में छापामार कार्रवाई की गई है. जहां भस्सी और डस्ट तो नहीं पाया गया, लेकिन सभी जगहों से सैंपल लेते हुए उसे जांच के लिए भेजा गया है.

मौतों पर राजनीति करना कांग्रेस का पुराना पैटर्न: सीएम फेस पर CM शिवराज बोले- सभी शेरवानी पहनकर खड़े हैं, दूल्हा कौन होगा यह पता ही नहीं

फिलहाल छापे मारने गई टीम के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा है, लेकिन सिंगरौली कलेक्टर एसपी व माइनिंग अधिकारी यह कह रहे हैं कि सैंपल की रिपोर्ट यदि पॉजिटिव पाई गई तो निश्चित ही संबंधित संविदा कारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोल परिवहन में लगी कंपनी व रेलवे सहित एनसीएल के अधिकारियों को भी इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोयले में भस्सी या डस्ट मिलाने को शिकायत पाई गई तो निश्चित तौर पर कार्रवाई करे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus