भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर घमासान मचा हुआ है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब नेता कौन है. यही समझ नहीं आ रहा है. कोई कहते है भावी, फिर वही कहलवाते है अवश्यंभावी. उनकी ही पार्टी के नेता कहते हैं कि वे सीएम फेस ही नहीं है. अब कोई ये कहे की नेता प्रतिपक्ष, नेता प्रतिपक्ष ही नहीं है, उन्हें विधायकों ने चुना ही नहीं है. अभी तो शादी ब्याह का पता नहीं है. तय भी नहीं है. सभी शेरवानी पहन कर खड़े हैं. दूल्हा कौन होगा यह तो पता ही नहीं है.

दमोह मामले में CM ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

सीएम शिवराज ने दमोह गंगा जमना स्कूल मामले में कहा कि मैंने जाँच के निर्देश दिए हैं. उच्च स्तरीय जाँच होगी. एक बात साफ़ है कोई बहन हो बेटी हो बच्चियों को अलग ड्रेस पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. कोई भी हिज़ाब या और कुछ बांधने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. मेरी जाँच की रिपोर्ट आने दीजिए, जो सच है उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

MP कांग्रेस में रार! सज्जन वर्मा का गोविंद सिंह पर वार, कहा- क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था, हिंदुत्व और सिंधिया पर भी बोला हमला

मौतों पर राजनीति करना कांग्रेस पार्टी का पुराना पैटर्नसीएम

कमलनाथ के मंदसौर दौरे को लेकर कहा कि जब चुनाव आते हैं तभी कमलनाथ को मंदसौर याद आता है. मौतों पर राजनीति करना कांग्रेस पार्टी का पुराना पैटर्न है. बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को मंदसौर जिले के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया था.

Sehore Borewell Rescue: 30 फीट से खिसककर 100 फीट नीचे धंसी सृष्टि, कल रात से कोई मूवमेंट नहीं, रेस्क्यू के लिए सरकार ने आर्मी को बुलाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus