रायपुर. संविलियन की घोषणा के बाद शिक्षाकर्मी गुट दो धडों में बंट गया है. शिक्षाकर्मियों का एक धड़ा संविलियन का जश्न मना रहा है तो दूसरा धड़ा सिर मुंडवा कर दुःख व्यक्त कर रहा है. शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

दर्जनों शिक्षाकर्मियों ने सरकार का विरोध जताने अपना सर ही मुंडवा लिया. ये शिक्षाकर्मियों का वो धड़ा है जो संविलियन में 8 साल की पाबंदी से बेहद नाराज हैं. विरोध कर रहे इन शिक्षाकर्मियों का कहना है कि संविलयन में 8 साल की पाबंदी क्यों रखा गया है.

शिक्षाकर्मियों का कहना है कि वे आज धरना स्थल में एक दिवसीय भूख हड़ताल के लिए जुटे हुए हैं. शिक्षाकर्मियों ने वेतन विसंगति को दूर करने की भी मांग की. मध्यप्रदेश में संविलियन की मांग के दिनों में शिक्षाकर्मियों द्वारा मुंडन कर विरोध की खबर आई थी. मध्यप्रदेश में दर्जनों महिला शिक्षाकर्मियों ने भी अपना सर मुंडवा लिया था.

ठीक इसके उलट छत्तीसगढ़ में संविलियन की घोषणा के बाद सैकड़ों शिक्षाकर्मी जिन्हें संविलियन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे आक्रोशित हो उठे हैं और मुंडन कराकर अपना विरोध जता रहे हैं. हालाँकि संविलियन पर नियम बना दिया गया है कि शिक्षाकर्मी जैसे-जैसे 8 साल की सेवा पूरा करते जाएंगे. वैसे-वैसे उनका संविलियन होता जायेगा.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O4nzPGzchYE[/embedyt]