पंकज सिंह,दंतेवाड़ा. एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस घटना की पुष्टि कटेकल्याण थाना प्रभारी विजय पटेल ने की है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ह​थियार भी बरामद किया है. वहीं इस कार्रवाई के बीच एक जवान के घायल होने की भी सूचना है.

बताया जा रहा है कि कटेकल्याण एरिया के डब्बा के जंगलो में सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा सम्हालते हुए नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई के दौरान जवानों को तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. कुछ और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया. इस घटना के बाद अतिरिक्त् बल को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है.