लोरमी. श्मशान घाट में मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी लोग चंद्रप्रकाश यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट पहुँचे थे. मामला लोरमी के खुडिया चौकी का है.
घायलों को संजीवनी 108 की मदद से लोरमी सामुदायिक अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रप्रकाश यादव के दाह संस्कार चल रहा था. इसी दरमियान मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया.
अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोगों में अचानक भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच मधुमक्खियों के झुण्ड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को घेर लिया. बुजुर्ग भाग नहीं सका. मधुमक्खियों ने काट-काटकर बुजुर्ग की जान ले ली.