सुशील सलाम. कांकेर. जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालाय से महज 8 किलोमीटर दूर गड़बासला स्तिथ दंतेश्वरी मंदिर में चोरो ने फिर धावा बोला है ।चोरो ने मंदिर से 14 हजार रुपये नगद समेत चांदी की छतरी भी चोरी कर ली । गड़बासला मंदिर में यह 2 साल में तीसरी चोरी है। और एक भी चोरी के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नही आये है ।
जानकारी के अनुसार चोरो ने मंदिर के सामने के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर दान पेटी की रकम चोरी कर ली साथ ही बाजू के घोडाबत्तर मंदिर की दान पेटी से भी 8 हजार रुपये और चांदी की छतरी चोरी की है ।
चोरी की खबर जैसे ही मंदिर के पुजारी को लगी उन्होंने गांव वालों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद भानुप्रतापपुर एसडीओपी , क्राइम ब्रांच प्रभारी भी मौके पर पहुचे थे लेकिन चोरो का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगी है । पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द चोरो का पता लगा लिया जाएगा ।