मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में एक फल व्यापारी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि जनकपुर ग्राम पंचायत के सामने फल जूस विक्रेता कचरा फेंकने गया था. तभी वह ट्रांसफार्मर के करंट में चिपक गया और घटनास्थल पर ही मौत हो हुई.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जनकपुर स्थित जय स्तंभ चौक के पास फल और जूस की दुकान लगाने वाला प्रकाश गुप्ता आज सुबह 6 बजे खोला. दुकान खोलने के बाद वह झाड़ू लगाकर साफ सफाई करने के बाद कचरा बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास फेंकने गया था तभी अचानक करेंट में चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी. वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से उसके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. फिलहाल इस मामले में जनकपुर पुलिस जांच कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें