पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते कई इलाकों से जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा का सम्पर्क टूट गया है. कटेकल्याण दन्तेवाड़ा के बीच डूमाम नदी उफान पर है. इसके कारण ब्लाक मुख्यालय का संपर्क दंतेवाड़ा से पिछले 10 घण्टों से कट गया है.

दंतेवाड़ा की प्रमुख नदी शंखनी और डंखनी भी पूरे शुमार पर है. पुराने दंतेवाड़ा ब्रिज के ऊपर से पानी निकल रहा है. हालांकि इस ब्रिज की जगह नया ब्रिज अधिक ऊँचाई का बना दिया गया है.

मिल जानकारी के अनुसार मसेनार गांव के पास से टेमरु नाला पर बने पुल के 4 फ़ीट ऊपर से पानी बह रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को 15 किलोमीटर अतरिक्त घूमकर गन्तव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. इतना ही नहीं नकुलनार से सुकमा के बीच मलगेर नदी उफान में आने से दोनों जिलों का सम्पर्क भी पूरी तरह सुबह से टूट गया है. बस और वाहन की आवाजाही भी बन्द है.