सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार की रात को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हाट पुलिस चौकी के घेराव के दौरान खूब हंगामा हुआ था. तभी नारे गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे. अब इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कारवाई की गई. पुलिस घेराव के दौरान के वीडियो लगातार चेक कर रही है, ताकि नारे लगाने वाले और भी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. इसमें 10 से ज्यादा चिन्हित हुए हैं, जिसमें से कई लोग हिरासत में हैं.
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि 9 अगस्त की रात को शहर के थाना दीनदयाल नगर चौकी हाट रोड अंतर्गत कुछ व्यक्तियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की थी. पुलिस की तरफ से सभी को आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों ने भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था. जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
एमपी ने शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ और आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित जा रहा है. अभी 3 युवकों की पहचान आरोपी इमरान उर्फ सुक्का (40 वर्ष), जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला (34 वर्ष) और जुबेर ऊर्फ जुब्बा (35 वर्ष) के रूप में हुई है. आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है. तीनों को गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ पूर्व से ही कई गंभीर अपराध दर्ज है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक