फिरोजाबाद. एक 180 किलो का व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था. यह फर्जी इंस्पेक्टर बन गया और सड़क पर वर्दी का रौब दिखाकर वसूली करने लगा. पुलिस ने इस फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजाबाद जिले में एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ियों से अवैध वसूली करता था. जब इसकी जानकारी टूंडला पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी 180 किलो का है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने यह शख्स बता रहा है कि उसका नाम मुकेश यादव है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है और टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिसकर्मी की वर्दी पहनता है.

रिपोर्ट के अनुसार, टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि, “शनिवार रात को नेशनल हाइवे पर कई वाहनों से अवैध वसूली करने की जानकारी मिली, जिसके बाद शख्स को अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया.”

इसे भी पढ़ें – Video : गरबा खेलते-खेलते जमीन पर गिरा 21 साल का युवक, हुई मौत

बताया गया कि वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहनों को डरा धमका कर जब्त करने की धमकी दे कर उनसे अवैध वसूली कर रहा था. मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव गाजियाबाद के मकान नंबर-320 कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट का रहने वाला है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक