गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में खुले मैनहोल (Manhole) में 2 साल का बच्चा गिर गया. बताया जा रहा है कि, भारी वाहन के गुजरने से मैनहोने का ढक्कन टूट गया था, जिसमे वहां से अपनी मां के साथ जा रहा मासूम गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे को ढूढने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बचाव अभियान (rescue operation) में स्थानीय लोग और एसएफईएस के कर्मचारियों ने मिलकर मैनहोल को खोलकर बच्चे को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन बच्चे को नहीं ढूंढा जा सका है. लगभग 60-70 कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.

इस राज्य के मध्यान्ह भोजन में नहीं परोसा जाएगा अंडा और मीठा पदार्थ, सरकार के फैसले पर मचा सियासी उबाल

सूरत में वरियाव इलाके में बुधवार शाम को एक 2 साल का बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया. घटना के बाद से ही बचाव अभियान जारी है, जिसमें सूरत फायर और इमरजेंसी सर्विसेज (SFES) के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग भी शामिल हैं. चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए 100-150 मीटर क्षेत्र की जांच की गई है.

Illegal Migrants: पैरों में जंजीर, हाथों में हथकड़ी और झुकी नजरें… डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की जमीन से इस तरह अवैध प्रवासियों को बेदखल कर रहे, देखें इमेज

एसएफईएस के अधिकारियों के अनुसार, ‘बच्चा मैनहोल में अचानक गिर गया और पानी की धार के साथ आगे की तरफ बह सकता है.’ जल निकासी की प्रणाली में इलाके में दोनों ओर तेज पानी और सीवेज पानी का मिश्रण होता है. इससे बच्चे की जान को खतरे की आशंका है.

Waqf Bill: ‘लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा,’ विपक्षी सांसदों के आरोप पर JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल बोले- वे साबित कर दें कि मैंने…

सूरत फायर डिपार्टमेंट चीफ बसंत पारिख ने बताया कि मैनहोल का ढक्कन भारी वाहन की वजह से टूट गया था, जिसके कारण बच्चा उसमें गिर गया. उन्होंने बताया, ‘हमने 100-150 मीटर के क्षेत्र की जांच की है और बच्चे को ढूंढने के लिए 60-70 कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है.’ फिलहाल बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है.

हथकड़ी में ‘माननीय’: अमेरिका ने अवैध प्रवासी भारतीयों को जंजीरों में डिपोर्ट किया तो संसद में हथकड़ी लगाकर पहुंचे सांसद, परिसर में किया प्रोटेस्ट

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का पता लगाने के लिए पानी की दिशा में 100 मीटर तक की जांच की गई है. बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बच्चा नहीं मिल जाता. पानी का प्रवाह और सीवेज के साथ उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है, क्योंकि मैनहोल से पानी एक पंपिंग स्टेशन तक जाता है और फिर एक नाले में गिरता है.

Truck Fare Hike Details: ट्रकों के किराये में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानिए किस-किस रूट के मालिकों को मिलेगा फायदा…

फिलहाल स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार इस गंभीर स्थिति में बच्चा को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है. नहोल से पानी एक पंपिंग स्टेशन तक जाता है और फिर एक नाले में गिरता है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार इस गंभीर स्थिति में बच्चा को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m