रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ओएचई का काम करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. खोंगसरा रेलवे स्टेशन के पास ओएचई पर काम कर करने के दौरान 4 रेलकर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गए. झुलसे चारों रेलकर्मी को इलाज के लिए हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर लाया गया. चारों को रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया है इसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड पर खोंगसरा और टेंगनमाडा स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर ओएचई लाइन में खराबी आ गई थी, लाइन ठीक करने के लिए ओएचई पेंड्रारोड कार्यालय के स्टाफ टावर वैगन के साथ वहां पर गए थे स्टाफ में टेक्नीशियन ग्रेड-1 अशोक नागोराव, एमसीएम बीएल भारिया, गिरधारी और नरेश शामिल थे. रेलवे स्टाफ ने ओएचई लाइन की खराबी को दूर करने खोंगसरा यार्ड लाइन नंबर 4 और 5 में 10:35 बजे से पावर ब्लॉक लिया. काम करने के दौरान 10:51 बजे चालू मेन लाइन के ज्वाइंट के संपर्क में आने से निकली चिंगारी से चारो रेलकर्मी झुलस गए, इसमें  अशोक का इलाज अपोलो में और अन्य तीनों स्टाफ का इलाज रेलवे केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है.