सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां कोहरे की वजह से एक प्राइवेट बस खाईं में पलट गई. हादसे में लगभग 25-30 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पूरी घटना रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव के पास की है. जहां एक प्राइवेट बस मजदूरों को लेकर देर रात छत्तीसगढ़ जा रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. बस में महिला, पुरुष और बच्चों समेत करीब 70 मजदूर सवार थे. इस हादसे में करीब 25-30 मजदूर घायल हो गए. हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ.

इसे भी पढ़ें- आवारा पशुओं से परेशान हुआ किसान, हाईटेंशन पोल पर बनाया अपना आशियाना

वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू करके बस से निकाला गया और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बस में सवार मजदूरों के परिवार वालों सहित गांव के तमाम लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- मैक्स लोडर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि रेउसा थाना क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण परिवार छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए जाते हैं. बुधवार देर शाम सभी मजदूर एक बस में सवार होकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे. बस में भिठना, दलपतपुर, कुसमोहरा गांव के रहने वाले मजदूर परिवार सहित सवार थे. इसी दौरान बस जब रेउसा- तंबौर मार्ग पर इटौरी गांव के पास थी, तभी कोहरे के चलते मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.

इसे भी पढ़ें- SI का बड़ा कारनामा : DIG ने पूछा कैसे चलाते हैं बंदूक, सब इंस्पेक्टर ने राइफल की नली में डाली गोली, देखें Video

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक