ओटीटी की दुनिया में एक डॉक्यू-सीरीज की अनाउंसमेंट की गई है, जिसका नाम ‘मॉडर्न मास्टर्स’. ये जबरदस्त सीरीज भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना बेस्ट देने वाले मास्टर्स की लाइफ के पलों को दिखाएगी. इस सीरीज की शुरुआत में इंडियन सिनेमा के बेहतरीन फिल्म मेकर जिन्हें अब पूरी दुनिया जानती है, SS Rajamouli नजर आएंगे, जो होस्ट अनुपमा चोपड़ा से बातचीत करते दिखाई देंगे.

बता दें कि SS Rajamouli की जर्नी अपने आप में बेहद खास हैं. टेलीविजन में शुरुआत करने से लेकर, उन्होंने एपिक ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी और RRR के साथ ग्लोबल सक्सेस तक सब देखा हैं. यह फॉलो डॉक्यू-स्पेशल सेट से लेकर ऑफिस, घर और इस सफर के दौरान उनकी सोच को कैप्चर करेगा. इसमें इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नामों के इंटरव्यू भी होंगे, जिन्होंने SS Rajamouli की सफलता में योगदान दिया है, जिसमें एक्टर्स और मेकर्स तक सब शामिल हैं. रिलीज के लिए तैयार मॉडर्न मास्टर्स को 4 महीनों में हैदराबाद, टोक्यो, लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

कंपैनियन की एडिटर अनुपमा चोपड़ा का कहना है कि “मॉडर्न मास्टर्स हमारी सबसे बड़ी प्रतिभाओं का उत्सव है. यह एक कलाकार और उसके काम की एक तस्वीर है. मैं एक ऐसे निर्देशक के साथ सीरीज शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसकी कल्पना ने दुनिया भर की सीमाओं को तोड़ दिया है. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

SS Rajamouli की फिल्मों में भावना, रोमांच और आनंद सब कुछ होता है. हमारी डॉक्यूमेंट्री के जरिए हम आशा करते हैं कि दर्शकों को उनके अविश्वसनीय दिमाग और प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्हें जानने का यह मौका है दर्शकों को बहुत सारी नई चीज पता चलेगी.