एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। रबी सीजन के दौरान खाद लेने के लिए लंबी कतार में खड़े एक किसान को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर तैनात पुलिस आरक्षक ने बिना समय गंवाए CPR देकर किसान की जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE: बेटे की शादी में की 70 लाख की आतिशबाजी: BJP विधायक गोलू शुक्ला की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान, चर्चा में शाही विवाह
घटना गुना के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत नानाखेड़ी मंडी में स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र की है। रबी फसलों के लिए उर्वरक की मांग बढ़ने से यहां किसानों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान एक किसान को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह हार्ट अटैक के कारण जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर ड्यूटी पर तैनात कैंट थाने के आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने स्थिति को भांपा और तुरंत आगे बढ़े। बिना किसी देरी के उन्होंने किसान को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू कर दिया। उनकी इस समझदारी भरी और त्वरित कार्रवाई से किसान को कुछ ही पलों में होश आ गया और उनकी सांसें सामान्य हो गईं।
READ MORE: ‘रेड कारपेट’ वाली अनोखी सड़क: MP में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए देश की पहली टेबल टॉप रेड मार्किंग, देखकर नहीं हटेगी नजरें
आरक्षक अभिनेष रघुवंशी की बहादुरी और प्रशिक्षण का कमाल था कि किसान की जान बच गई। बाद में किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



