बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है. उनका निधन एक स्टेज शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने के बाद हुआ है. कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच पर कंसर्ट के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद KK होटल चले गए. सीढ़ी चढ़ने के दौरान KK को हार्ट अटैक आया और वो अचानक गिर गए.

कुछ ऐसे थे गायक केके के आखिरी पल

जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकी अस्पताल ले जाने से पहले ही उनका निधन हो गया. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – ‘केके’ के जाने से सदमे में भारत, राजनेता से लेकर कलाकार तक जता रहे हैं शोक…

बता दें कि मंच पर प्रदर्शन के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने स्पॉटलाइट बंद करने के लिए कहा था. वह बार-बार कह रहे थे कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और गर्मी लग रही है. इसके बाद वह होटल चले गए, लेकिन सीढ़ी चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए. इसके बाद उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पहुंचे अस्पताल

KK की निधन की खबर सुनते ही मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार के अरूप विश्वास अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑफिस से घर आ रहा था, तभी मुझे अस्पताल से फोन आया. मैंने सुना कि उन्हें यहां मृत लाया गया था. मैं उनके परिवार से बात कर रहा हूं, जो मुंबई से आ रहे हैं.’

https://twitter.com/IAMFKhan_Sufe/status/1531715604406837248

इसे भी पढ़ें – ‘ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए’… मशहूर सिंगर KK का हार्ट अटैक से निधन, सिंगिंग जगत में शोक की लहर…

महज 53 साल की उम्र जान गंवाने वाले केके भारत के बेहतरीन सिंगर्स में से एक थे. जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गाना दिया. बॉलीवुड में केके को असली पहचान फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिली, जब उन्होंने ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ गाना गाया. 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके (KK) ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी गाने गाए थे.