सिंगरौली। चितरंगी के बगदरा कला जंगल में भीषण आग लग गई. 15 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जंगल धू-धूकर जल रहा है. आग तेजी से सैकड़ों एकड़ जंगल में फैल रही है. वन अमला के अलावा फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. आग की धधकती लपटें पूरे जंगल को धीरे-धीरे अपने आगोश में ले रही है.

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका को खुश करने करता था लूट, हत्या के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

आधा दर्जन बस्तियों तक आग फैलने की आशंका

बगदरा कला जंगल में लगी इस इस भीषण आग की चपेट में बड़ी संख्या में वन्य प्राणियों के आने की संभावना है. मौके पर फॅारेस्ट अमला के साथ एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा भी मौजूद हैं. आधा दर्जन बस्तियों तक आग फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

कई किलोमीटर तक फैली आग की लपटें
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर चितरंगी रेंज के ग्राम बगदरा कला के जंगल में कल से भीषण आग लगी हुई है. आग लगातार फैलते जा रही है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक फैली हुई दिखाई दे रही हैं. आग की आधा दर्जन गांव इसके चपेट में आने की संभावना है. बचाव कार्य जारी है.

इन इलाकों में दहशत का माहौल

मिजी जानकारी के मुताबिक बदकुड़, चिकनी, गौरहवा, नोदिहवा, पिपरवां सहित बस्तियों की ओर पहुंचने की आशंका है, जिससे इलाके में दहशत बनी हुई है. आग की चपेट में सागौन, सरई और बांस के पेड़ भारी तादाद में जले है. इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान का अनुमान है. आग की चपेट में आने से कई तरह के वन्य प्राणियों के जलने की आशंका है.

दमकल की गाडियां नहीं पहुंची सकी जंगल के अंदर
इलाके के ग्रामीणों के साथ फॅारेस्ट टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. सिंगरौली से एक फायर बिग्रेड भी भेजी गई. पहाड़ी इलाके में सड़क नहीं होने से अंदर नहीं जा सकी. किनारे की आग बुझाने की कोशिश की गई. आग अभी भी दूसरी तरफ से फैलती जा रही है. बुधवार को भी फॅारेस्ट और रेवन्यू विभाग ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली है.

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में भी लगी आग
उमरिया, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में भी आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि पार्क प्रबंधन की लापरवाही के कारण जंगल में आग और तेजी से फैलती जा रही है. आग खितौली रेंज, मगदी रेंज ताला के जंगल में फैल चुकी है. बढ़ती आग से वन्य प्राणियों के मौत का अंदेशा बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी ली है. उन्होंने अधिकारियों से आग बुझाने के हर संभव उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें