सुहैब खान/बिहटा: राजधानी पटना के बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलरी दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने के कारण पास के अन्य दो ज्वेलरी और सिंगार दुकान में आग लग गई.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और थाने के दमकल की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जहां तकरीबन 1 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर का काबू पाया गया, लेकिन इस घटना में तीनों दुकान मिलाकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.
अफरा-तफरी का माहौल
बताया जाता हैं कि बिहटा के सब्जी मंडी स्थित सोनार मंडी में रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बंद अलंकार ज्वेलरी दुकान में पहले आग लगी, जहां स्थानीय लोगों ने देखा तत्काल इसकी जानकारी दुकान के मालिक और स्थानीय प्रशासन को दिया.
जहां प्रशासन की टीम मौके पहुंची और थाने की कई दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. हालांकि लोगों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, लेकिन आग इतनी तेज थी कि आसपास के दो दुकान में भी आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
15 से 20 लाख का नुकसान
इधर अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने बताया कि वो दुकान को लगभग रात को 8 बजे बंद किया था और घर पर था, तब ही रात को 12 बजे फोन से सूचना मिला कि उनके दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मैं तुरंत बाजार पहुंचा, तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय दमकल की टीम को सूचना दिया गया.
हालांकि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन कितने का नुकसान है, अभी तक स्पष्ट नहीं है. आसपास के भी दुकान में आग लगी है. अनुमान है कि तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है.
आग पर पाया गया काबू
हालांकि इधर घटना के बाद बाजार में दमकल की बड़ी गाड़ियां आने में काफी दिक्कत हुई, जिसके कारण छोटे दमकल गाड़ी को भेजा गया. बाजार में एक तरफ अतिक्रमण और दूसरी तरफ पर बड़े वाहनों का आवागमन में काफी दिक्कत होती है.
इधर थाने के फायर कर्मी सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि बिहटा बाजार के एक सोनारी दुकान में आग लगी है, जिसके बाद हम सभी टीम मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना में दो दुकान में पूरी तरह से आग लगी थी और तीसरे में हल्का आग लगी हुई थी इस बुझा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में पुलिस ने युवक का शव किया बरामद, 18 नवंबर से था लापता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें