नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार दोपहर एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में अशोक विहार के पास अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में शाम 5.17 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद 10 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. आग की तीव्रता को देखने के बाद अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 और गाड़ियों को लगाया. आग शुरू में मंच के पास बैंक्वेट हॉल के भूतल (Groung Floor) पर लगी और जल्द ही इमारत की चारों मंजिलों में फैल गई.
दिल्ली: गोविंदपुरी में धू-धूकर जली यात्री बस, बाल-बाल बची लोगों की जान, वाहन पूरी तरह जलकर खाक
आग से हर्ष चोपड़ा नाम के युवक की मौत
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हर्ष चोपड़ा (30) नाम का एक व्यक्ति शाम 6.45 बजे बेहोशी की हालत में मिला. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर-पश्चिम जिला) गुरिकबल सिद्धू ने कहा कि बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है. पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने की एक भीषण घटना में 27 लोगों की मौत के ठीक 4 दिन बाद यह घटना हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6732 मेगावाट तक पहुंच गई पावर डिमांड, स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग
17 मई को क्लस्टर बस में भी लगी थी भीषण आग
गोविंदपुरी इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर मंगलवार सुबह एक क्लस्टर बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. ड्राइवर से तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया. जैसे ही यात्री उतरे, बस आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. यह बस रूट नंबर 243 पर चलती थी.
16 मई को जूता फैक्ट्री में भी लगी थी आग
गौरतलब है कि दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. आग से कोई जनहानि नहीं हुई.
मुंडका अग्निकांड में हुई 27 लोगों की मौत
मुंडका में पिछले हफ्ते शुक्रवार को लगी आग के कारण 27 लोगों की मौत हो गई थी. मुंडका स्थित जिस इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हुई, वहां औद्योगिक गतिविधियां नहीं की जा सकती थीं. इस फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जा चुका था. हैरानी की बात यह है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद भी इस इमारत में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहीं. आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग और उसमें 27 लोगों की मौत के लिए भाजपा शासित एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया है. आप के मुताबिक, 2016 में एमसीडी ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए फैक्ट्री को लाइसेंस जारी किया. कुछ महीनों बाद लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर भाजपा एमसीडी को लाइसेंस रद्द करना पड़ा, लेकिन चोरी-छिपे अंदर सभी काम चलते रहे.
ये भी पढ़ें: देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, उनके प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले दागना गलत: अरविंद केजरीवाल
3 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा और कोफे इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्म के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक