अमृतांशी जोशी, भोपाल। MP Budget 2022: शिवराज सरकार ( Shivraj Government) 8 मार्च को इस साल का वार्षिक बजट (annual budget) पेश करने जा रही।  विधानसभा में पेश होने वाले बजट में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की झलक दिखाई देगी। साथ ही  बजट में बीजेपी की फ्लैगशिप योजनाओं की भी झलक मिलेगी। कन्यादान, मेधावी छात्र, तीर्थ दर्शन सहित कई अन्य योजनाओं को फिर से भारी भरकम बजट मिलेगा। वहीं संबल सहित जनहित से जुड़ी हुई योजनाओं के लिए सरकार अतिरिक्त बजट देगी। एमपी का बजट इस साल ढाई लाख करोड़ से अधिक का होगा। 

इसे भी पढ़ेः चोर बना स्पाइडर-मैनः बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़कर घर के अंदर पहुंचा, छत पर छलांग लगाते कैमरे में कैद, देखिए VIDEO

शिवराज सरकार इस बार के वार्षिक बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाने जा रही है। वैट में अभी अन्य राज्यों की तुलना में सरकार को कुछ मामलों में कम राशि मिल रही है। पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वेट से ही सरकार को लाभ मिला है। कोरोना के बावजूद वेट से मिलने वाली राशि में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। इसके बाद भी वित्त विभाग के अफसर यह अनुमान लगा रहें है कि कुछ और राशि मिल सकती है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: प्रेमी के साथ ‘प्रेम मिलन’ में लिप्त पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे वीडियो 

अगले साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है जिसको देखते हुए सरकार सोच समझकर कदम उठा रही है। मध्य प्रदेश सरकार बजट ऐसा बजट पेश करने के बारे में सोच रही है जिसमें आम जनता को यह आभास न हो कि सरकार टैक्स लगाकर उनका दोहन करना चाहती है।

इसे भी पढ़ेः 1 से 5 मार्च तक एमपी में पौधरोपण महाअभियानः अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय समिति गठित, 5 मार्च को राज्य और जिला स्तर समारोह में दिए जाएंगे ‘प्राणवायु पुरस्कार’

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एक वर्ष पहले सरकार आम बजट पेश कर रही है। बजट में राजनीतिक तौर पर भी संकेत दिए गए हैं कि कुछ इस तरह से बजट बनाएं कि उसमें आम लोगों पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः स्वच्छता सर्वेक्षण 2022ः एमपी में एक मार्च से शुरू होगा सर्वेक्षण, 31 मार्च के बीच कभी भी दस्तक दे सकती ह टीम, जानिए पिछली बार से किस तरह अलग होगा 

 एमपी में इस बार आएगा Child Budget

इस बार मध्य प्रदेश का बजट इन सबसे अलग कुछ खास होने जा रहा है, क्योंकि सरकार इस बार चाइल्ड बजट लेकर आ रही है। विधानसभा में जो बजट पेश किया जाएगा। उसमें बच्चों के लिए किए जाने वाले प्रावधानों का अलग से विवरण होगा। जानकारी के मुताबिक विभागों के बजट में बच्चों की योजनाओं के लिए किए जाने वाले प्रावधानों का अलग से उल्लेख किया जाएगा। इसके लिए बजट में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus