शशि देवांगन. राजनांदगांव. बुचाटोला से सेम्हरबांधा चौथिया जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ इस भीषण हादसे में 18 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. वाहन में लगभग 40 लोग सवार थे. घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में इलाज जारी है. 8 लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है.