हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहतभरी खबर है. जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप पहुंची है. भारत सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को आज 12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है. यह इंजेक्शन 125 बॉक्स में आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. इस बक्से में कुल 12 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन है.

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 38 बॉक्स इंदौर के लिए
इन इंजेक्शन को चौपर के माध्यम से प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचाया गया. इनमें से 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद और 5 सागर पहुंचाए गए है. इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 चंबल, 04 रीवा, 03 शहडोल और 21 जबलपुर पहुंचाए गए. वहीं सड़क के माध्यम से 14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे. 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे.

30 टन ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा
बता दें कि रिलायंस रिफाइनरी जानमगर गुजरात से ऑक्सीजन का पहला टैंकर इंदौर पहुंचा. टैंकर में 30 टन (प्राण वायु) अॅाक्सीजन भरी हुई है. इसे पूरे शहर के कोविड अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी.