राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के लगातार आ रहे मामलों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। कोरोना की नियमित समीक्षा के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अफसरों को दो टूक कह दिया है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने अफसरों को साफ लफ़्जों में कहा कि जो ब्लैक में इंजेक्शन बेच रहे हैं, चाहे वो कोई अस्पताल हो, लैब हो या संबंधित व्यक्ति हो,  इंजेक्शन की कालाबाजारी में अगर लिप्त है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाई करें और उस पर एनएसए लगाकर जेल भेजें।

चौबीस घंटे के अंदर आए रिपोर्ट

इसके साथ ही उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए और जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिले।

आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर नियमित समीक्षा कर रहे हैं। आज की समीक्षा बैठक में ग्वालियर, भोपाल, शहडोल, इंदौर, सागर, भोपाल को जोड़ा गया था।