अजय नीमा, उज्जैन। होली के दिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन सख्त है। महाकालेश्वर मंदिर समिति ने रंग पंचमी के त्योहार को लेकर बैठक की। मीटिंग में कई निर्णय लिए गए है। रंग पंचमी पर बाबा महाकाल का एक लोटा रंग से पूजना होगा।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने रंग पंचमी के त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर नीरज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी रंग पंचमी के त्योहार को देखते हुए परंपरा अनुसार भस्म आरती की जाएगी। जिसमें मंदिर समिति एक लोटा रंग पंडा पुजारी को पूजन के लिए देगी।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी सहित 13 लोग झुलसे, सुबह भस्म आरती के दौरान हुआ हादसा

महाकाल मंदिर में परंपरा अनुसार आरती की जाएगी। श्रद्धालु व मंदिर के कर्मचारी को भी रंग व गुलाल लाना प्रतिबंधित रहेगा। गर्भगृह में पंडितों को प्रवेश दिया जाएगा, जो भस्म आरती करेंगे। वहीं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की चेकिंग करेगी।

होली पर महाकाल मंदिर में हादसा: गर्भगृह में आग लगने से 14 लोग झुलसे, CM मोहन ने न्यायिक जांच के दिए आदेश, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होली के दिन हुई घटना में घायलों को मंदिर प्रवीण समिति की ओर से एक लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं आगजनी की घटना को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जो जांच कर कलेक्टर को सौंपेगी। इसके बाद आगजनी की घटना में गुलाल फेंकने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H