रवि गोयल, जांजगीर चांपा। एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी पर जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

आरोपी

इधर हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी कार ड्राइवर को लोगों ने कपड़ लिया. आरोपी का नाम जितेंद्र चौधरी है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि घटना चांपा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. फिलहाल चांपा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब सड़क हादसे में किसी की जान गई है. लगातार इस तरह के हादसे जिले में हो रहे हैं, लेकिन पुलिस तेज रफ्तार वाहनों और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चला रहे ड्राइवरों पर नकेल कस पाने में नाकाम साबित हुई है.