गौरेला। बिलासपुर जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महज 10 दिन में दुष्कर्म के चार मामले सामने आ चुके हैं. पीड़ित किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.
मामला दशहरा का बताया जा रहा है. पीड़िता दशहरा मेला घूमने के लिए पहुंची थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह घर लौटने लगी तो रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवकों ने पीड़िता को अपहरण कर लिया और उसे सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि अर्धबेहोशी की हालत में पीड़िता को एक शख्स ने पास के ही तेन्दूमुड़ा गांव के बाहर छोड़ कर चल दिया. दूसरे दिन ग्रामीणों ने पीड़िता को बदहवासी के हालत में देखा तो उसे बैगा गुनिया के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए. इसी दौरान परिजनों को उसके तेन्दूमुड़ा गांव में होने की जानकारी मिली और वे उसे लेकर घर आ गए.
बच्ची के लगातार गुमसुम रहने पर मां ने जब पूछताछ किया तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने गौरेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.